Forgot password?    Sign UP

Himachal Pradesh GK - himachal gk in hindi


Read here Himachal GK Questions and questions details. Also you can read from here Himachal Current Affairs and download the Himachal GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.120 :  हिमाचल प्रदेश की वह रियासत जहा णाक काटने की सजा तथा राज्य में णाक की शल्य चिकित्सा प्रसिद्ध है?
(a) कांगड़ा
(b) चंबा
(c) सिरमोर
(d) बिलासपुर
Answer : कांगड़ा

Answer Details
Q.119 :  निम्न में से वह मुग़ल बादशाह, जिसने अपने संस्मरण में यह लिखा है की वह पहला मुग़ल शासक है जिसने कांगड़ा दुर्ग पर विजय हासिल की?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजह
(d) ओरंगजेब
Answer : जहांगीर

Answer Details
Q.118 :  कांगड़ा के किस शासक ने अपने ही कुल की राज शाखाओ को पराजित किया था?
(a) अनिरुद्ध चंद
(b) घमंड चंद
(c) संसारचंद
(d) हरिचंद
Answer : घमंड चंद

Answer Details
Q.117 :  कांगड़ा की बड़ी नहर भवारना का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
(a) भीमचंद
(b) हरिचंद
(c) संसारचंद
(d) घमंडचंद
Answer : भीमचंद

Answer Details
Q.116 :  संसार चंद ने रणजीतसिंह को किस संधि के द्वारा कांगड़ा का दुर्ग और 66 गाव सोंपे थे?
(a) नूरपुर की संधि
(b) ज्वालामुखी की संधि
(c) कांगड़ा की संधि
(d) धर्मशाला संधि
Answer : ज्वालामुखी की संधि

Answer Details
Q.115 :  गोरखों के कांगड़ा पर आक्रमण के समय उनका नेतृत्व किसने किया था?
(a) बजरंग सिंह थापा
(b) अमर सिंह थापा
(c) बजरंग सिंह
(d) भीम बहादुर सिंह
Answer : अमर सिंह थापा

Answer Details
Q.114 :  धर्मशाला की नींव अंग्रेजो ने कांगड़ा की राजधानी के रूप में कब रखी थी?
(a) 1905 में
(b) 1875 में
(c) 1855 में
(d) 1845 में
Answer : 1855 में

Answer Details
Q.113 :  शम्बर राजा और भरतकुल के राजा दिवोदास से हिमाचलप्रदेश की पहाडियों में कितने वर्षो तक युद्ध चला था?
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 40 वर्ष
Answer : 40 वर्ष

Answer Details
Q.112 :  वैदिक काल में विभिन्न नदियों को विभिन्न नाम से पुकारा जाता था, निम्नलिखित में से कोनसा गलत जोड़ा है?
(a) सतलज --- शतुर्दी
(b) रावी--- परुषिणी
(c) चिनाब -- आस्किनी
(d) व्यास -- वितस्ता
Answer : व्यास -- वितस्ता

Answer Details
Q.111 :  कांगड़ा के निम्न में से किस राजा का वृतांत ईस्ट इंडिया कंपनी के एक व्यापारी मुरक्राफ्ट ने विस्तार से किया है?
(a) अनिरुद्ध चंद
(b) हरिचंद
(c) घमंडचंद
(d) संसार चंद
Answer : संसार चंद

Answer Details
87
88
89
90
91

Provide Comments :


Advertisement :