International Day for the Eradication of Poverty 2025 दुनियाभर में मनाया गया
2025-10-27 : हाल ही में, 17 अक्टूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) मनाया गया है। इस दिवस का मनाने का उद्देश्य विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने हेतु किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है। अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस 2025 का थीम - “Ending social and institutional maltreatment by ensuring respect and effective support for families.” है।
पाठकों को बता दे की संयुक्त राष्ट्र द्वारा 22 दिसम्बर 1992 को हर वर्ष 17 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी। इस दिवस पर भिन्न-भिन्न राष्ट्रों द्वारा गरीबी उन्मूलन हेतु प्रयास, विकास एवं विभिन्न कार्यों और योजनाओं को जारी किया जाता है। यह दिवस पहली बार साल 1987 में फ्रांस में मनाया गया था। इस दिवस में लगभग एक लाख लोगों ने मानव अधिकारों हेतु प्रदर्शन किया था। यह आंदोलन एटीडी फोर्थ वर्ल्ड के संस्थापक जोसफ व्रेंसिकी द्वारा शुरू किया गया था।
यह दिन सभी देशों, समाजों व संगठनों को गरीबी के विरुद्ध सामूहिक प्रयास करने की प्रेरणा देता है, ताकि गरीबी मुक्त और गरिमा-सम्पन्न समाज की ओर बढ़ा जा सके। गरीबी का अनुभव रखने वाले लोगों की सलाह और अनुभव के अनुसार ही नीतिगत बदलावों की बात इस दिवस के फोकस में है।