Forgot password?    Sign UP
‘अनंत गोयनका’ बने FICCI के नए अध्यक्ष

‘अनंत गोयनका’ बने FICCI के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2025-10-20 : हाल ही में, FICCI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और RPG समूह में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत श्री अनंत गोयनका को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने साल 2025-26 के लिए के लिया अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। आपको बता दे की अनंत ने यहाँ इस पद पर "हर्षवर्धन अग्रवाल" का स्थान लिया है। अनंत ने आरपीजी समूह में उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए समूह के इन्फ्रास्ट्रक्चर, टायर (CEAT), आईटी, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा क्षेत्रों में नवाचार और डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा दिया है।

इसके अलावा वह वर्ष 2012 से 2023 तक सिएट (CEAT) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (MD & CEO) रहे, और उनके नेतृत्व में कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 25 गुना वृद्धि हुई। इन्होने अपने करियर की शुरुआत यूनिलीवर (Unilever) और केईसी इंटरनेशनल (KEC International) से की थी।

All About FICCI In Hindi-



◉ भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग संघ भारत में व्यापार संगठनों का संघ है।

◉ जीडी बिड़ला औऱ पुरुषोत्तम दास ठाकुरदास ने 1927 में इसकी स्थापना की थी।

◉ यह भारत का सबसे बड़ा, सबसे पुराना और सर्वोच्च व्यापार संगठन है। यह गैर– सरकारी गैर– लाभकारी संगठन है।

◉ इसमें विभिन्न क्षेत्रीय वाणिज्य चैंबरों के 2500000 से भी अधिक कंपनियों की अप्रत्यक्ष सदस्यता है।

◉ यह क्षेत्र विशेष व्यापार नीति सर्वसम्मति निर्माण और व्यापार संवर्धन एवं नेटवर्किंग के क्षेत्र में काम करता है।

◉ इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

◉ FICCI Full Form - Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry

Provide Comments :


Advertisement :