
ICC Player of The Month September 2025 : ‘अभिषेक शर्मा’ को मिला सम्मान
2025-10-20 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को सितम्बर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month September 2025) घोषित किया गया है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है क्योकि इन्होने पिछले दिनों बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एशिया कप T20I टूर्नामेंट के 7 मैचों में 314 रन 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए थे। जो की अभिषेक शर्मा की काबिलियत को दर्शाता है।
वहीं महिला वर्ग में यह सम्मान भारतीय क्रिकेटर "स्मृति मन्धाना (Smriti Mandhana)" को मिला है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है, क्योंकि इन्होने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ODI श्रृंखला में 58, 117 और 125 रन की बेहतरीन पारियाँ खेलीं थी। वहीं इन्होने ODI में सबसे तेज़ शतक बनाकर केवल 50 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जो उनकी आक्रामक और प्रभावशाली बल्लेबाजी शैली को दर्शाता है।
गोरतलब हो की इससे पहले भारत के क्रिकेटर "मोहम्मद सिराज" को अगस्त-2025 महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला था। और इसके अलावा महिला वर्ग में यह अवार्ड आयरलैंड की ऑलराउंडर क्रिकेटर "ऑर्ला प्रेंडरगास्ट" को मिला था।