Forgot password?    Sign UP

Himachal Pradesh GK - himachal gk in hindi


Read here Himachal GK Questions and questions details. Also you can read from here Himachal Current Affairs and download the Himachal GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.220 :  हिमाचल प्रदेश राज्य के बनने के बाद इसके पहले मुख्य आयुक्त कोन थे?
(a) एन.सी. मेहता
(b) पेन्डुल मून
(c) ओम प्रकाश
(d) भगवान सहाय
Answer : एन.सी. मेहता

Answer Details
Q.219 :  हिमाचल प्रदेश का गठन कितनी छोटी बड़ी रियासतों को मिलाकर किया गया था?
(a) 35
(b) 30
(c) 25
(d) 20
Answer : 30

Answer Details
Q.218 :  महात्मा गांधी के हत्यारों पर मुकदमा शिमला के किस भवन में चला?
(a) इर्लस्ली भवन
(b) रोथनी कैसल
(c) पीटर हाफ हाउस
(d) इनमे से कोई नही
Answer : पीटर हाफ हाउस

Answer Details
Q.217 :  द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध में अंग्रेजो को नाको चने चबवाने वाले नूरपुर के वजीर रामसिंह को कहा निर्वासीत किया गया था?
(a) अदन
(b) सिंगापुर
(c) देहरादून
(d) अंडमान
Answer : सिंगापुर

Answer Details
Q.216 :  1857 में अंग्रेजो के विरुद्ध उठ खड़े होने के लिए जनता को प्रेरित करने वाले जननायक प्रताप सिंह कहा शहीद हुए थे?
(a) धर्मशाला
(b) शिमला
(c) जोगिन्दर नगर
(d) सिरमोर
Answer : धर्मशाला

Answer Details
Q.215 :  पहाड़ी रियासतों के हिमाचलप्रदेश में विलय हेतु सोलन में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) राजा दुर्गा सिंह
(b) पंडित पदमदेव
(c) डॉ. यशवंत सिंह परमार
(d) वीरभद्र सिंह
Answer : राजा दुर्गा सिंह

Answer Details
Q.214 :  किस वायसराय दम्पति की शिमला में सभ्य दम्पति और प्रकृति प्रेमी के रूप में विख्यात है?
(a) लार्ड एवं लेडी लिटन
(b) लार्ड एवं लेडी डफरिन
(c) लार्ड एवं लेडी डलहोजी
(d) लार्ड एवं लेडी रीडिंग
Answer : लार्ड एवं लेडी डफरिन

Answer Details
Q.213 :  शिमला में पहले स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 1947) का झंडा किस भवन पर लहराया गया?
(a) गोल्डन कैसल
(b) पीटर हाफ हाउस
(c) इर्लस्ली भवन
(d) रिज मैदान
Answer : इर्लस्ली भवन

Answer Details
Q.212 :  हिमाचलप्रदेश के विषय में पं. जवाहरलाल नेहरु का क्या दृष्टिकोण था?
(a) पंजाब में मिलाना
(b) केंद्र शासित
(c) हिमाचल की पृथक पहचान
(d) सी' भाग का राज्य
Answer : हिमाचल की पृथक पहचान

Answer Details
Q.211 :  वायसराय लार्ड लिटन ने शिमला के किस ऐतिहासिक भवन को जगह की कमी के कारण 'सुअरों का बाड़ा' कहा था?
(a) ओक फिल हाउस
(b) पीटर हाफ हाउस
(c) बैनमोर हाउस
(d) गेटी थियेटर
Answer : पीटर हाफ हाउस

Answer Details
77
78
79
80
81

Provide Comments :


Advertisement :