Forgot password?    Sign UP

Economics in hindi - Indian economy in hindi


Read from here Economics in hindi and Indian economy in hindi. Also read here type of question Economics quiz, Business gk. Download from here Indian economy pdf and give gk test of economics Hindi gk question.

Advertisement :

Q.524 :  1818 में पहला सूती वस्त्र कारखाना निम्नलिखित क्षेत्र में शुरू हुआ?
(a) पश्चिम बंगाल में फोर्ट ग्लास्टर में
(b) महाराष्ट्र के मुंबई में
(c) गुजरात के अहमदाबाद में
(d) उतर प्रदेश के कानपूर में
Answer : पश्चिम बंगाल में फोर्ट ग्लास्टर में

Answer Details
Q.523 :  चीजो की मांग में कमी या पूर्ति में वृद्धि होने से क्या होता है?
(a) चीजो की कीमते बढती जाती है
(b) कीमतों में स्थिरता आ जाती है
(c) चीजो की कीमते कम हो जाती है
(d) कोई नही
Answer : चीजो की कीमते कम हो जाती है

Answer Details
Q.522 :  किसी वस्तु पर उत्पाद शुल्क देय होता है, उसके?
(a) उत्पादन के संदर्भ में
(b) उत्पादन और बिक्री के सन्दर्भ में
(c) उत्पादन और परिवहन के सन्दर्भ में
(d) उत्पादन, परिवहन और बिक्री के सन्दर्भ में
Answer : उत्पादन के संदर्भ में

Answer Details
Q.521 :  जो वस्तुए दुर्लभ हो और उनकी आपूर्ति सिमित हो उन्हें कहते है?
(a) विकास वस्तुए
(b) महंगी वस्तुए
(c) पूँजीगत वस्तुए
(d) आर्थिक वस्तुए
Answer : महंगी वस्तुए

Answer Details
Q.520 :  अर्थ तंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को माना जाता है?
(a) सामाजिक बंधी पूंजी
(b) मानव पूंजी
(c) मूर्त भोतिक पूंजी
(d) कार्यशेली पूंजी
Answer : मानव पूंजी

Answer Details
Q.519 :  किसी उधमी का सबसे महत्वपूर्ण काम कोनसा होता है?
(a) पर्येवेक्षण
(b) प्रबन्धन
(c) विपणन
(d) जोखिम उठाना
Answer : जोखिम उठाना

Answer Details
Q.518 :  सुनिश्चित लागत का क्या अर्थ है?
(a) अल्पावधि के लिए की गई अदायगीयां
(b) दीर्घावधि के लिए की गई अदायगियां
(c) नियत और परवर्ती लागत पर की गई अदायगियां
(d) उत्पादक संसाधनों के लिए की गई अदायगियां
Answer : उत्पादक संसाधनों के लिए की गई अदायगियां

Answer Details
Q.517 :  निम्नलिखित में से उत्पादन का सर्वाधिक गतिशील कारक कोनसा है?
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) पूंजी
(d) संगठन
Answer : पूंजी

Answer Details
Q.516 :  निम्नलिखित में से किसकी दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर त्तथा लघु उद्योग आवश्यक है?
(a) आय सृजन
(b) बड़े पैमाने पर उत्पादक
(c) अल्प लागत प्रोद्योगिकी
(d) रोजगार सृजन
Answer : रोजगार सृजन

Answer Details
Q.515 :  सार्वजनिक क्षेत्र के यूनिटों का प्रतीकात्मक निजीकरण या घाटे का निजीकरण तब होता है, जब सरकार बेच दे?
(a) 5% शेयर
(b) 10% शेयर
(c) 15% शेयर
(d) 20% शेयर
Answer : 5% शेयर

Answer Details
59
60
61
62
63

Provide Comments :


Advertisement :