 
								Bitcoin City : अल सल्वाडोर में बनेगी दुनिया की पहली
                                    2021-11-23 : हाल ही में, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने अपने देश की अर्थव्यवस्था में निवेश को बढ़ाने के लिए क्रिप्टो करेंसी पर बड़ा दांव लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने अब दुनिया की पहली बिटक्वाइन सिटी (Bitcoin City) बनाने की घोषणा की है। पाठकों को बता दे की यह शहर ला यूनियन के ईस्टर्न रीजन में बनाया जाएगा और इसे ज्वालामुखी के जरिए जियोथर्मल पॉवर दिया जाएगा। इसके अलावा इस पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) के अलावा अन्य कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा। 
About Bitcoin City :
# इस शहर को बिटक्वाइन पर आधारित बॉन्ड के जरिए फंड किया जाएगा।
# यह शहर इस प्रकार से बसाया जाएगा कि इसे जब हवा में से देखेंगे तो बिटक्वाइन का सिंबल नजर आएगा।
# बिटक्वाइन सिटी सर्कुलर में एक एयरपोर्टस आवासीय व कॉमर्शियल इलाके, सेंट्रल प्लाजा होंगे।
# ध्यान रहे की अल सल्वाडोर दुनिया का पहला ऐसा देश है जहां पर क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन को लीगल टेंडर घोषित किया गया था।
									
 
							 
												