 
								राजीव कुमार मिश्रा बने PTC इंडिया के नए CMD
                                    2021-11-09 : हाल ही में, पीटीसी इंडिया ने राजीव कुमार मिश्रा (Rajib Kumar Mishra) को कंपनी के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया है। पाठकों को बता दे की "दीपक अमिताभ" के कार्यमुक्त होने के बाद राजीब कुमार मिश्रा, निदेशक (विपणन और व्यवसाय विकास) 06 नवंबर, 2021 से पीटीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का उत्तरदायित्व ग्रहण किया है।
About Rajib Kumar Mishra :
# मिश्रा एनआईटी, दुर्गापुर के पूर्व छात्र हैं, और नोराड फैलोशिप के तहत एनटीएनयू, नॉर्वे से स्नातकोत्तर और एएमयू से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी हैं।
# मिश्रा को वर्ष 2008 में टेक्सास विश्वविद्यालय, ऑस्टिन द्वारा विजिटिंग स्कॉलर का दर्जा दिया गया था।
# उन्हें पीटीसी में शामिल होने से पहले एनटीपीसी और पावरग्रिड जैसी बिजली क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में काम करने का 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
									
 
							 
												