 
								बलदेव प्रकाश बने जम्मू-कश्मीर बैंक के नए MD & CEO
                                    2021-10-28 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बलदेव प्रकाश (Baldev Prakash) को जम्मू-कश्मीर बैंक का अगला प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख या 10 अप्रैल 2022 या जो पहले हो, से तीन साल के लिए होगी।
About Baldev Prakash :
# प्रकाश को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
# वह 1991 में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में एसबीआई में शामिल हुए थे।
# फ़िलहाल प्रकाश SBI, मुंबई में मुख्य महाप्रबंधक (डिजिटल और लेनदेन बैंकिंग विपणन विभाग) हैं।
									
 
							 
												