 
								एम सी मैरीकॉम ने जीता महिला विश्व चैंपियनशिप 2018 का खिताब
                                    2018-11-24 : हाल ही में, भारतीय महिला बॉक्सर एम सी मैरीकॉम ने महिला विश्व चैंंपियनशिप 2018 का खिताब अपने नाम किया। मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में यूक्रेन की हना ओखोटा को हराकर ये उपलब्धि हासिल की। फाइनल मैच में मैरीकॉम ने ओखोटा को 5-0 से एकतरफा मुकाबले में हराकर अपने देश को गौरव का ये पल दिया। 35 वर्ष की मैरीकॉम ने पहली बार 16 वर्ष पहले अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले मैरीकॉम ने वर्ष 2006 में अपने घरेलू दर्शकों के सामने ये खिताब अपने नाम किया था। 
मैरीकॉम इससे पहले लगातार पांच बार महिला विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं। ये छठा मौका है जब उन्होंने ये उपबल्धि हासिल की है। उन्होंने भारत के लिए लंदन ओलंपिक में 51 किलोग्राम फ्लाइवेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 
मैरीकॉम के अब तक के छह गोल्ड मेडल इस प्रकार है...
1.	2002 (तुर्की): गोल्ड मेडल
2.	2005 (रूस): गोल्ड मेडल
3.	2006 (दिल्ली): गोल्ड मेडल
4.	2008 (चीन): गोल्ड मेडल
5.	2010 (बारबाडोस): गोल्ड मेडल
6.	2018 (दिल्ली): गोल्ड मेडल
									
 
							 
												