 
								चीन ने दुनिया के सबसे बड़े परिवहन ड्रोन (फीहोंग-98) का सफल परीक्षण किया
                                    2018-10-18 : हाल ही में, चीन ने 16 अक्टूबर 2018 को विश्व के सबसे बड़े मानवरहित परिवहन ड्रोन का सफल परीक्षण किया। चीन के आधिकारिक मीडिया ने 17 अक्टूबर 2018 को इसकी जानकारी दी। यह परिवहन ड्रोन डेढ़ टन तक भार ढो सकता है। सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ की एक रिपोर्ट के अनुसार परिवहन ड्रोन फीहोंग-98 का विकास ‘चाइना एकेडमी आफ एयरोस्पेस इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलोजी’ ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार यह ड्रोन 4500 मीटर तक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। इस ड्रोन की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी उड़ान की अधिकतम सीमा 1200 किलोमीटर है। अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह ड्रोन सामान्य रूप से उड़ान भर सकता है और इसकी लागत भी किफायती है।
क्या होता है ड्रोन? जानिए.....
ड्रोन यह आधुनिक युग का एक नवीन प्रकार का विमान है, इसमे चालाक नही होता, इसके स्थान पर इसे सुदूर स्थान से नियंत्रित किया जाता है, इसका प्रयोग जासूसी करने, बिना आवाज किए मिसाइल हमला करने हेतु किया जाता है। 
									
 
							 
												