 
								वोडाफोन ने महिला सुरक्षा सेवा ‘वोडाफोन सखी’ की शुरुआत की
                                    2018-10-12 : हाल ही में, भारत में अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन-आइडिया ने महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित सेवा ‘वोडाफोन सखी’ की शुरुआत की। कंपनी का कहना हे कि वोडाफोन के नंबर का इस्तेमाल करने वाली महिलाएं मुफ्त में इस सेवा का इस्तेमाल कर सकती हैं, इस पहल के माध्यम से उन्हें कुछ विशेष सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने इस सेवा की शुरुआत करते हुए ‘अब रूके क्यूं’ अभियान का उद्घाटन किया। यह सेवा फीचर और स्मार्ट दोनों तरह के फोन पर निशुल्क उपलब्ध होगी।
‘वोडाफोन सखी’ के बारे में :-
#    इस सेवा के तहत संकट के समय में महिलाएं बिना इंटरनेट और बैलेंस के भी दस लोगों को अलर्ट भेज सकेंगी। 
#    अलर्ट के साथ महिला का लोकेशन भी संबद्ध लोगों को मिल जाएगा। 
#    इसके लिए उन्हें केवल एक नंबर 5500 पर कॉल करना होगा।
#    इसके अलावा ऐसी परिस्थितियों में फोन में बैलेंस नहीं रहने पर भी वे दस मिनट तक बात कर सकेंगी।
#    रिचार्ज करने के लिए महिलाओं को खुदरा दुकानों पर अपना मोबाइल नंबर बताने की जरूरत नहीं होगी। 
#    सखी सेवा को अपनाने वाली महिलाओं को 10 अंकों का एक प्रॉक्सी नंबर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके जरिए वे अपना रिचार्ज करा पाएंगी। 
#    वोडाफोन नंबर इस्तेमाल कर रही महिला उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1800123100 पर फोन करके इस सेवा को शुरू करा सकती हैं।
									
 
							 
												