 
								भारत ने जीता एशिया कप 2018 का ख़िताब
                                    2018-09-29 : हाल ही में, 28 सितंबर 2018 को भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 7वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश की ओर से दिए गए 223 रनों का लक्ष्य 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।    एशिया कप के फाइनल मुकाबले में लिटन दास को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए “मैन ऑफ़ द मैच” चुना गया।     वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।     उन्होंने एशिया कप 2018 में 5 मैच खेलकर, दो शतकों के साथ सत्तर से कुछ कम की औसत से 342 रन बनाए।    भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
पाठकों को बता दे की    भारतीय टीम ने इससे पहले वर्ष 1984, 1988, 1990, 1991, 1995, 2010 और 2016 में ये खिताब जीता था।     बांग्लादेश लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा था लेकिन उसे इस बार भी हार का सामना करना पड़ा।     इससे पहले वर्ष 2016 में भी बांग्लादेश को एशिया कप के फाइनल में भारत ने हराया था।    बांग्लादेश तीन बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है लेकिन उसे एक बार भी जीत हासिल नहीं हुई है।
									
 
							 
												