Forgot password?    Sign UP
World Pneumonia Day 2025 : Child Survival

World Pneumonia Day 2025 : Child Survival


Advertisement :

2025-11-13 : हाल ही में, 12 नवम्बर के दिन दुनियाभर में विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day 2025) मनाया गया है। आपको बता दे की दुनियाभर में लोगों को निमोनिया के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 12 नवंबर को ही यह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष World Pneumonia Day की थीम - "Child Survival" यानी "बच्चों का जीवन रक्षा" रखी गयी है।

इस थीम के तहत यह प्रकाश डाला जाता है कि निमोनिया बच्चों के बीच सबसे प्रमुख संक्रामक कारण है, जो पांच साल से कम उम्र के लगभग 700,000 बच्चों की मौत का कारण बनता है। इस वर्ष की यह थीम बच्चों को स्वस्थ और जीवित रखने के लिए पोषण, साफ हवा, टीकाकरण, शीघ्र उपचार, एंटीबायोटिक्स और ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर देती है।

What Is Pneumonia In Hindi -



निमोनिया, वायरस या बैक्टीरिया के कारण होने वाला श्वसन संक्रमण है, जिसके कारण एक या दोनों फेफड़ों के एयरसैक्स में सूजन आ जाती है। हवा की थैली तरल पदार्थ से भर जाती है, जिससे कफ या मवाद के साथ खांसी आने, बुखार, ठंड लगने और सांस लेने में कठिनाई की समस्या हो सकती है।

Symptoms of Pneumonia-



◉ सांस लेने या खांसने पर सीने में दर्द

◉ कफ के साथ खांसी की समस्या।

◉ थकान, बुखार और कंपकंपी।

◉ सांस लेने में तकलीफ।

◉ सांस से घरघराहट की आवाज आना।

How to Prevent Pneumonia?



◉ अपने आहार में उन चीजों को शामिल करिए जो इम्यूनिटी को मजबूत करती हों।

◉ साफ-सफाई का खास ध्यान रखने के साथ धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों से दूरी बनाकर निमोनिया से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।

◉ सबसे खास बात सांस से संबंधित किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें, खुद से किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

◉ ध्यान दे की बच्चों में निमोनिया का खतरा अधिक होता है, ऐसे में समय-समय पर डॉक्टर की सलाह पर जांच कराते रहें।

Provide Comments :


Advertisement :