World Radiography Day 2025 - Radiographers: Seeing the Unseen
2025-11-09 : हाल ही में, 08 नवम्बर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस (World Radiography Day 2025) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 08 नवम्बर को ही मनाया जाता है। क्योंकि सन 1895 में इसी दिन यानी 8 नवम्बर को जर्मनी में वारबर्ग विश्वविद्यालय के भौतिकी के प्राध्यापक "ज्ज्विलहम कॉनरैड रॉटजनज्ज्" ने एक्स-विकिरण यानी एक्स-रे की खोज की थी।
यही वजह है कि पूरे विश्व के रेडियोग्राफर इस दिन को एक्स-विकिरण की खोज के सालगिरह के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Radiographers: Seeing the Unseen" रखी गयी है।
About Radiography Technology In Hindi-
पहले जब एक्स-रे का प्रचलन शुरू हुआ था, उस वक्त कई जटिलताएं थी। इससे रेडियोग्राफर व खुद मरीज को भी गुजरना पड़ता था, लेकिन आधुनिक रेडियोलॉजी में क्रांतिकारी परिवर्तनों ने चिकित्सा प्रक्रिया को आसान बना दिया है।
यही वजह है कि पहले मरीज के रोग का सही पता नहीं चल पाता था। मरीज को रोग कुछ होता था और उसका उपचार कुछ और होता रहता था। इस कारण ज्यादातर मरीज अल्प आयु में ही काल का ग्रास बन जाते थे।